Now to the blog. After the killing of Osama, India again gave the list of its most wanted criminals, terrorist to Pakistan. Imagine the Home Minister is holding a press conf and Sunny Deol as a journalist asks him what are we doing for our most wanted criminals. The HM says yes we are giving them the list. Here is how Sunny Paaji will react to it.
दो लिस्ट देने की बीच में कई और मोस्ट वांटेड बनाये जाते हैं. दो लिस्ट के बीच में कई और हथियार और bomb ख़रीदे जाते हैं. कई और जगह हमले होते हैं, कई और लोग इन हमले में मर जाते हैं और खुद बन जाते हैं एक लिस्ट. हर हमले के बाद हिन्दुस्तानी आस लगाये बैठते की अब कुछ करवाई की जाएगी और उनके मुंह पर मारी जाती हैं यह लिस्ट. जो आतंकवादी पकडे गए हैं, उन्हें सजा देने के बजे हम बनाते हैं और के लिस्ट. होम मिनिस्टर साहब, इन हमले में जो लोग मारे गए हैं उनके परिवार वालो की, जो इन हमलो में जीवन भर के लिए अपाहिज हो गए उन सबकी निगाहे आप पर टिकी हैं आप पर. जल्दी कुछ कीजिये मिनिस्टर साहब नहीं तो आप भी बन जायेंगे एक लिस्ट (भूतपूर्व मंत्रियो की)
Guys to comment on the blog and also share it with your friends if you like it. If you don't then just put the comments accordingly.
No comments:
Post a Comment